Tuesday 13 September 2016

अपठित गद्यांश

                     कक्षा   5

गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-

19वें कॉमनवेल्थ गेम्स इस वर्ष भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं. इस साल होने वाले 

कॉमनवेल्थ गेम्स में कई नई चीजें होंगी. हर नई चीज को जानने से पहले उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जान लेना अच्छा होता है.

हर प्रतीक(logo) की तरह ही इसका लोगो (logo)भी समान नहीं रहता हालांकि इसके समान प्रयोग के लिए संघ राष्ट्रमंडल देशों का लोगो ही उपयोग करता है. इस वर्ष होने वाले खेलों में लोगो के रुप में चक्र का प्रयोग किया गया है. चक्र भारत की स्‍वतंत्रता, एकता और शक्ति का राष्‍ट्रीय प्रतीक है. यह सदैव चलते रहने की याद दिलाता है. ऊपर की ओर सक्रिय यह सतरंगा चक्र मानव आकृति में दर्शाया गया है जो एक गर्वोन्‍नत और रंग-बिरंगे राष्‍ट्र की वृद्धि को ऊर्जा देने के लिए भारत के विविध समुदायों को एक साथ लाने का प्रतीक है.इस वर्ष कुल 17 खेल शामिल किए गए हैं जिनमें प्रमुख हैं: तीरंदाजी, जलक्रीड़ा, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, मुक्‍केबाजी, साइक्लिंग्, जिमनास्टिक्‍स, हॉकी, लॉनबॉल, नेटबॉल, रगबी 7 एस, शूटिंग, स्कैश, टेबल टेनिस, टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्‍ती.दिल्ली सरकार यातायात को फाइव स्टार बनाना चाहती हो. सडकों और फ्लाइओवर की हालत देख आप एक बार चकरा जाएंगे. हर जगह फ्लाइओवर और पुलों ने यातायात को सुगम बनाने का बीड़ा उठा लिया है।

१) १९वाँ काँमनवेल्थ गेम्स कहाँ और कब आयोजित किया?


२) राट्रमंडल संघ किस लोगो का उपयोग करता है?

३) इस बार के लोंगो में किसका प्रयोग किया गया?

४) चक्र को लोगो के रुप में क्यो प्रयोग किया गया?


५) इस वर्ष कितने खेल काँमनवेल्थ गेम्स मे शामिल किए गए थे?


_______________________________________________


आम लक्ष्मीपतियों के भोजन की शोभा तथा गरीबों की उदरपूर्ति का अति उत्तम साधन है। पके फल को तरह तरह से सुरक्षित करके भी रखते हैं। रस का थाली, चकले, कपड़े इत्यादि पर पसार, धूप में सुखा "अमावट" बनाकर रख लेते हैं। यह बड़ी स्वादिष्ट होती है और इसे लोग बड़े प्रेम से खाते हैं। कहीं कहीं फल के रस को अंडे की सफेदी के साथ मिलाकर अतिसार और आँवे के रोग में देते हैं। पेट के कुछ रोगों में छिलका तथा बीज हितकर होता है। कच्चे फल को भूनकर पना बनाकर, नमक, जीरा, हींग, पोदीना इत्यादि मिलाकर पीते हैं, जिससे तरावट आती है और लू लगने का भय कम रहता है। आम के बीज में मैलिक अम्ल अधिक होता है और यह खूनी बवासीर और प्रदर में उपयोगी है।आम की लकड़ी गृहनिर्माण तथा घरेलू सामग्री बनाने के काम आती है। यह ईधन के रूप में भी अधिक बरती जाती है। आम की उपज के लिए कुछ कुछ बालूवाली भूमि, जिसमें आवश्यक खाद हो और पानी का निकास ठीक हो, उत्तम होती है। आम की उत्तम जातियों के नए पौधे प्राय: भेंटकलम द्वारा तैयार किए जाते हैं। आम की विशेष उत्तम जातियों में वाराणसी का लँगड़ा, बंबई का अलफांजो तथा मलीहाबाद और लखनऊ के दशहरी तथा सफेदा उल्लेखनीय हैं।

१) आम का धनवानों व गरिबो व्दारा उपयोग में क्या अंतर है?


२) आम के पके फल को किस तरह से सुरक्षित कर के रखा जाता है?

३) आम के स्वास्थ वर्धक उपयोग बताइए।


४) आम की लकड़ी के क्या उपयोग हैं?


५) आम की उपज के लिए किस प्रकार की भूमि चाहिए?


६) आमों की विशेष उल्लेखनीय जातियाँ कौन सी हैं?


REVISION PAPER OF CLASS 5    (HINDI)

1- लिंग बदलो-
 प्रधानाचार्य      ---------          वर    ------------    श्रीमान   ------------        कवि  ------------ 2- रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्यों को दुबारा लिखो-   क- हमारा नौकर ठीक से काम नहीं करता।

 ख- अध्यापक जी अच्छा पढ़ाते हैं।

  ग- मोर नाचते है।

घ- लेखक ने कहानी लिखी।



3- रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्यों को दुबारा लिखो-
क- यह कुर्सी नई है।


ख- नाली में पानी भरा है।


ग- यह कहानी अच्छी है।

घ- मेरे पास चार रूपया है। 

4- वाक्य शुद्ध करो-
क- तेरे को वहाँ जाना है।

ख- वह कार पर आया।

ग- उसने ध्यान में देखा।

घ- वह छत में खेल रहा है।


5- दो- दो पर्यायवाची शब्द लिखो-  कमल ------------    बादल ------------    घर------------        भाग्य    ------------    पुत्र    ------------      सुबह ------------       उम्र   ------------   विद्यार्थी------------ 
6- समान अर्थ वाले शब्द लिखो-
विजय ------------   सदैव ------------  यात्रा------------   स्नेह------------    सुंदर------------      किस्मत   ------------  विनती  ------------          टहनी    ------------     चुप------------ 
  कदंब------------ 
7- विलोम शब्काद लिखो- 
  सफल  ------------            निराशा------------      हँसकर  ------------     धीरे ------------         सुर  ------------          बैठना      ------------ 
8- इक प्रत्यय लगाकर चार शब्द बनाओ-
---------------------                        --------------------------          ------------------------ --------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------






9-  कदंब का पेड़ पाठ को कहानी के रूप में लिखो-
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

10- राइट बंधुओं के संघर्ष की कहानी  संक्षेप में लिखो-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

No comments:

Post a Comment